गैस सिलेंडरों से भरा था मैदान, अचानक पेड़ में लगी आग, मचा हड़कंप

रायगढ़। शहर के चक्रधर नगर इलाके में आज एक बड़ा हादसा टल गया। जहां कुछ लड़के एक मैदान पर अलाव जलाकर आग ताप रहे थे, तभी अचानक चिंगारी से पेड़ में आग लग गई। इस दौरान पेड़ के पास करीब 150 खाली और भरे सिलेंडर रखे हुए थे। गनीमत रही कि सिलेंडरों तक आग नहीं पहुंची, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

पेड़ में अचानक आग लगने से मौके पर हड़कंप मच गया। आग पेड़ के ऊपरी हिस्से की टहनियों तक पहुंच गई थी, इस दौरान हवा के साथ आसपास चिंगारियां फैलने लगीं। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने नगर निगम को घटना की सूचना दी।

स्थानीय निवासी हिमांशु साहू ने बताया कि यहां कुछ लड़के अलाव जलाकर आग ताप रहे थे, तभी अचानक उठी चिंगारियों से पेड़ ने आग पकड़ ली। पेड़ में जो सूखी लकड़ियां थीं, वह जलकर नीचे गिर गईं। इस दौरान पास ही में करीब 150 खाली और भरे सिलेंडर रखे हुए थे। अगर इन सिलेंडरों में आग पकड़ लेती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Exit mobile version