प्रदेश में मरीज और मौत दोनों के आंकड़े घटे

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कोरोना की रफ्तार छत्तीसगढ़ में अब थमती नजर आने लगी है। प्रदेश में लगातार दूसरे दिन कोरोना मरीजों का आंकड़ा करीब साढ़े सात हजार रहा है। प्रदेश में आज 7664 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं मरीजों की तुलना में 11 हजार 476 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य हुए हैं। प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस भी घटने लगे हैं। आज कोरोना के एक्टिव केस 1.10 लाख से थोड़े ज्यादा बचे हैं। वहीं 24 घंटे में 129 लोगों की मौत हुई है।

रायगढ़ और जांजगीर में आज भी सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। रायगढ़ में आज जहां 617 नये केस आये हैं, तो वहीं जांजगीर में 489, सरगुजा में 432, कोरिया में 412, सूरजपुर में 520, बलरामपुर में 434, बिलासपुर में 367 नये केस आये हैं।

रायपुर में आज 466, बलौदाबाजार में 343, दुर्ग में 288 और बालोद में 352 केस मिले हैं। रायपुर में आज 18 लोगों की मौत हुई है, जो पिछले कई दिनों के बाद सबसे कम आंकड़ा है। बिलासपुर में 17, रायगढ़ में 14 मौत हुई है।

Chhattisgarh Crimes