नागपुर से ID लेकर ऑपरेट हो रहा था सट्‌टेबाजी का खेल; पिछले दो सप्ताह में 29 गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर की पुलिस ने फिर एक सट्‌टेबाज को पकड़ा है। आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान मोबाइल फोन पर ये सट्‌टेबाज आई.डी. लेकर ऑनलाइन सट्टे का धंधा चला रहा था। एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट टीम को इसकी खबर मिली तो सट्‌टेबाज को गिरफ्तार किया गया है।

रायपुर पुलिस के अफसरों ने बताया कि लगातार ये ऑपरेशन जारी रहेगा। शहर में हर दिन बड़ी तादाद में सट्‌टेबाजी जारी है। कई ऐसे मामले भी हैं जिनकी खबर पुलिस को नहीं मिलती और चौकों-छक्कों पर बोलियां लगती रहती है। पुलिस को खबर मिली थी महादेव घाट रायपुरा के पास एक एक व्यक्ति सनराजर्स हैदराबाद और गुजरात टाईटन्स के मैच के दौरान सट्‌टेबाजी कर रहा है।

पुलिस की एक टीम मुखबिर की बताई जगह पर रवाना की गई। टीम ने एक शख्स को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना नाम नवीन बागड़ी बताया। सुंदर नगर में रहने वाले इस आरोपी ने बताया कि ये $91 नाम की आई.डी. नागपुर से लेकर ऑन लाईन क्रिकेट सट्टा चला रहा है। इस सटोरिए के पास से 1 मोबाइल फोन, नगद 16,300/- रूपये और लाखों रुपए का सट्टे का हिसाब जब्त किया गया है। रायपुर की पुलिस ने अब तक पिछले दो सप्ताह में कुल 13 प्रकरणों में 29 सट्‌टेबाजों को गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version