ग्वालियर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में एक दूल्हे ने सात फेरे लेने से पहले ही अपनी दुल्हन के प्रेमी को मार दी. प्रेमी युवक के पेट में गोली लगते हुए आरपार हो गई. जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है.
घटना जिले के बडौदा थाना के पांडोला गांव की है. जहां युवक की शादी एक युवती से तय हो गई. बीते मंगलवार को दोनों की शादी होने वाली थी, लेकिन युवक को पता चला कि होने वाली दुल्हन का किसी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है. जिससे युवक नाराज हो गया और युवक शादी के फेरे लेने से पहले ही प्रेमी को गोली मार दी.
एएसपी पीएल कुर्वे के मुताबिक प्रेमी कुलवीर उर्फ जसवीर पुत्र विक्रम सिंह को सोमवार की रात 12 बजे उसकी प्रेमिका के दूल्हे पवन ने मिलने के लिए बुलाया था. जहां पवन ने उससे कहा कि वह उसकी होने वाली पत्नी का पीछा छोड़ दे. जिसके बाद प्रेमी युवक ने पवन से कहा कि लड़की मुझसे प्यार करती है. यह शादी जबरन की जा रही है. इतने में पवन ने कट्टा निकालकर प्रेमी को गोली मार दी. और कमर से आर-पार हो गई.
बता दें कि प्रेमी को गोली मारने के बाद दूसरे दिन दूल्हे ने दुल्हन के साथ इत्मिनान से सात फेरे लिए. इधर घायल प्रेमी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. हालांकि युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसे जिला अस्पताल ने इलाज के ग्वालियर रेफर कर दिया है. वहीं पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है.