आर्य समाज में शादी करने पहुंचे दूल्हे की युवती के घरवालों ने की पिटाई, मामला दर्ज

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। आर्य समाज में शादी करने पहुंचा एक जोड़ा घरवालों की नाराजगी का शिकार हो गया। दुल्हन के परिजन शादी के खिलाफ थे। उन्होंने दूल्हे की मंडप में ही जमकर धुनाई कर दी। किसी तरह शादी सम्पन्न कर दूल्हा थाना पहुंचा और दुल्हन के परिजनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

मामला राजिम थाना का है। गोबरा नवापारा निवासी एक युवक ने मारपीट और गाली गलौच की शिकायत दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में युवक ने बताया है कि उसकी पत्नी के घरवालों ने उसके साथ मारपीट की है।

शादी के मंडप में गाली गलौच और मारपीट

युवक के मुताबिक उसने 26 नवंबर को राजिम आर्य समाज में शादी की है। युवती मगरलोड ब्लॉक के बेलोरा गांव की रहने वाली है। युवती के परिजन शादी से खुश नही थे। उन्होंने शादी के मंडप में ही उससे गाली गलौच और मारपीट की। और युवती को अपने साथ ले गए।

आर्य समाज में हुई शादी

युवक के मुताबिक वह और उसकी पत्नी दोनों बालिग है। दोनो स्वेच्छा से शादी करना चाहते थे। इसके लिए आर्य समाज में आवेदन किया। आर्य समाज मे 26 नवंबर को शादी सम्पन्न हुई। वही परिजनों ने विवाद खड़ा कर दिया। आर्य समाज ने शादी का प्रमाणपत्र जारी किया है।

मामले शिकायत दर्ज

पीड़ित युवक की शिकायत पर राजिम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई भी शुरू कर दी है। थाना प्रभारी आरके साहू ने बताया कि मामले में जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

दुल्हन वापसी की शिकायत दर्ज नहीं

थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल पीड़ित युवक ने मारपीट की शिकायत दर्ज करायी है। पत्नी को जबरन ले जाने की शिकायत उसके द्वारा दर्ज नहीं करायी गयी। उन्होंने कहा कि यदि युवक इसको लेकर शिकायत दर्ज कराता है तो पुलिस उसकी पत्नी वापिस दिलाने में जरूर मदद करेगी।

अजब प्रेम कहानी

दोनो की प्रेम कहानी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। युवक गोबरा नवापारा का रहने वाला जबकि युवती मगरलोड ब्लॉक की रहने वाली है। युवती के गांव में ननिहाल होने के कारण युवक का अक्सर वहां आना जाना होता था। इसी बीच दोनों का सम्पर्क हुआ और बात शादी तक पहुंच गयी।