चोरी कबूलवाने अधेड़ पर गार्डों का बरपा कहर, कपड़े उतार खंभे में बांध की जमकर पिटाई

Chhattisgarh Crimes

कोरबा। चोरी कबूल करवाने के लिए एक निजी कंपनी के दबंगों ने एक अधेड़ को लोहे के पाइप में बांधकर कर बुरी तरह पीटा। पीड़ित चीखता रहा, रहम की भीख मांगता रहा पर, दबंग बेरहमी से लाठी बरसाते रहे। इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल होने के बाद। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत दुरपा रोड फोकटपारा निवासी अधेड़ सुभाष राम सिदार 17 सितंबर को दोपहर तीन बजे कुसमुंडा खदान के नया सायलो के पास ओ एण्ड एम में विश्वकर्मा पूजा देखने गया था। वहां से वापस लौट रहा था इस बीच रेलवे फाटक के निकट सामंता निजी निर्माण कंपनी के दो गार्ड उसे पकड़कर कंपनी के कार्यालय सायलो के पास ले गए। दोनों गार्ड ने लोहा चोरी करने का आरोप लगाते हुए इसे स्वीकार करने के लिए बुरी तरह उसे पीटा । अधेड़ सुभाष ने चोरी करने से इन्कार किया तो उसे पाइप के खंभे में रस्सी से बांध दिए और गार्डों व उसके दो अन्य साथियों ने सुभाष पर डंडे बरसाए।

दबंग कहते रहे जब तक चोरी करना स्वीकार नहीं करोगे तब तक पीटते रहेंगे। घायल अवस्था में उसे कुसमुंडा मार्ग में फेंक कर चले गए। पूरे घटनाक्रम की वीडियो किसी ने बना ली और इंटरनेट मीडिया में यह वायरल हो गया इसके बाद पुलिस हरकत में आई और पीड़ित को ढूंढ कर मामला दर्ज की।

थाना प्रभारी निरीक्षक लीलाधर राठौर ने बताया कि पीड़ित सुभाष की रिपोर्ट पर मामले में कुसमुंडा पुलिस ने सामंता कंपनी के दो गार्ड एवं उनके दो साथियों सहित कुल चार लोगों के विरुद्ध धारा 294, 330, 34, 348, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर किया है । मारपीट करने वाले दोनों गार्ड सूर्या शुभम निजी सिक्यूरिटी कंपनी हैं। यह निजी कंपनी कुसमुंडा सहित गेवरा व दीपका परियोजना के लिए भी सुरक्षा गार्ड मुहैया कराती है।

Exit mobile version