पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने, डॉयल 112 के स्टाफ प्रसूता को कांवर में लेकर पगडंडी के रास्ते से सुरक्षित बाहर निकाला

Chhattisgarh Crimes

रायगढ़। जिले के दूरस्थ गांव कापू के ग्राम पारेमेर से मंगलवार सुबह गर्भवती महिला रतियानो को प्रसव पीड़ा हुआ। महिला का घर मुख्य सड़क से अंदर जंगली इलाके में था। परिजन ने मेडिकल सहायता के लिए डायल 112 से संपर्क किया। टीम करीब 60 किलोमीटर का सफर तय कर ग्राम पारेमेर पहुंची। वहां महिला का घर नदी किनारे पहाड़ पर होने से गाड़ी का पहुंचना मुश्किल था। रास्ते में वाहन खड़ी कर पुलिस कर्मी पैदल ही महिला को लेने उसके घर गए।

जहां महिला को वाहन तक लाने दौरान महिला को अत्यधिक प्रसव पीड़ा होने से सूझबूझ दिखाते हुए साफ-सुथरी जगह पर महिला का मितानिन दीदी की सहायता से सुरक्षित प्रसव कराया। कांवर की व्यवस्था कर महिला को बैठाकर घर छोड़ा। आरक्षक अभय मिंज और 112 वाहन चालक छोटू दास ने आधा किलोमीटर तक प्रसूता का कांवर में बैठाकर सुरक्षित पहुंचाया। जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित बताए गए हैं।

Exit mobile version