साथ मरने की बात कहकर प्रेमिका को जहर पिलाकर भागा प्रेमी, युवती की मौत, आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। साथ मरने की बात कहकर प्रेमिका को जहर पिलाने वाले प्रेमी को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. प्रेमिका के जहर पीते ही आरोपी प्रेमी घटना स्थल से फरार हो गया था. जिसकी तलाश पुलिस पिछले तीन महीने से कर रही थी. यह घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र की है.

दरअसल, मृतका मीना पटेल और किरारी के सुरेश साहू की बीच प्रेम संबंध था, दोनों शादी करना चाहते थे. लेकिन अलग-अलग समाज के होने की वजह से परिजन शादी के लिए राजी नहीं थे. इस बीच सुरेश साहू की सगाई हो गई, जिससे दोनों के बीच घटना की रात 4 अप्रैल 2024 को बहस हुआ था. इसके बाद आरोपी सुरेश साहू ने मृतका को शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मस्तुरी के पास बुलाया और बोला कि हम दोनों साथ में जी नहीं सकते तो क्या हुआ, साथ में मर तो सकते हैं. क्या तुम मेरे साथ मरोगी ? तो मृतका साथ में मरने के लिये तैयार हो गई और आरोपी सुरेश साहू ने अपने पास रखे कीटनाशक दवा को मृतका को दिया, जिसे वह पी ली लेकिन आरोपी सुरेश साहू वहां से भाग गया.

जिसके बाद 5 अप्रैल को मस्तूरी थाने में सूचना मिली कि किरारी में 22 वर्षीय युवती ने जहर पी लिया है. जिसकी रायपुर मेकाहारा में इलाज के दौरान मौत हो गई है. मामले में मस्तूरी थाने में आरोपी युवक के खिलाफ धारा 306 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही थी. जिसे अब गिरफ्तार कर आग की कार्रवाई की जा रही है.

Exit mobile version