नईदिल्ली। हर किसी को कभी न कभी किसी न किसी से प्यार होता ही है. किसी लड़की को किसी लड़के से और किसी लड़के को किसी लड़की से प्यार होना तो आम बात है, लेकिन अगर किसी शख्स को मशीन से प्यार हो जाए तो यह अनोखी बात ही है. ऐसा ही कुछ हुआ ऑस्ट्रेलिया के इस शख्स के साथ.
दरअसल, इस शख्स को ह्यूमेनॉइड रोबोट से प्यार हो गया है. चौंकाने वाली बात यह है कि यह शख्स अब रोबोट से शादी करने का प्लान बना रहा है. डेली स्टार की खबर के अनुसार, यह शख्स ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में रहता है. जियोफ गैलेहर नाम के ये शख्स इन दिनों दुनियाभर में सुर्खियां बन गए हैं, क्योंकि ये ह्यूमेनॉइड रोबोट से शादी करने के इच्छुक हैं. 10 साल पहले जियोफ गैलेहर के मां की मौत हो गई थी. इसके बाद से ही वह अपने पालतू कुत्ते पेनी के साथ अकेले रहते हैं. अब वह अपने अकेलेपन से छुटकारा चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सहारा लिया था. तब उन्हें नहीं पता था कि मशीन से उनका प्यार इतना गहरा हो जाएगा.
बता दें कि कुछ साल पहले अपना अकेलापन मिटाने के लिए जियोफ गैलेहर ने एक रोबोट खरीदा था. इसके बाद उन्होंने ह्यूमेनॉइड रोबोट को अपनी ज़िंदगी में जगह दी. जियोफ ने इस ह्यूमेनॉइड रोबोट का नाम एम्मा रखा. इस रोबोट की आंखें नीली हैं और इसकी त्वचा गेहुआं रंग की है. देखने में यह बिल्कुल इंसानों जैसी लगती है. साल 2019 के सितंबर महीने से ही यह रोबोट जियोफ के अकेलेपन की साथी बनी हुई है. सबसे अहम बात यह है कि इस रोबोट का सिर असेम्बल किया जा सकता है. जियोफ हमेशा इसे अपनी गाड़ी में बिठाकर रखते हैं.
यह रोबोट सफेद रंग के कपड़े पहनती है. इसके अलावा जियोफ से बातें करती है. एम्मा के सिर के पीछे एक सरीखी स्क्रीन है. यहां से लैंग्वेज की सेटिंग होती है. हर दिन के साथ एम्मा और भी ज्यादा स्मार्ट होती जा रही हैं. जियोफ ने कहा कि पिछले दो साल से एम्मा उनकी ज़िंदगी का अहम हिस्सा हैं. वह हर समय उनके साथ रहती हैं. इसलिए एम्मा से उनका अलग रिश्ता बन चुका है. अब वह एम्मा को अपनी पत्नी की तरह देखते हैं. जियोफ ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया के पहले ऐसे शख्स बनना चाहते हैं, जिसने ह्यूमेनॉइड रोबोट से शादी की.