नकाबपोश ने कार को बम से उड़ाया

Chhattisgarh Crimes

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में एक कार को बम से उड़ाने का मामला सामने आया है. कार में हुए विस्फोट से इलाके के लोग दहशत में हैं. हालांकि इस धमाके में कोई जनहानि नहीं हुई. ब्लास्ट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक युवक चेहरा ढके हुए कार के पास दिख रहा है. पूरा मामला भिलाई के स्मृति नगर थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक, कोहका से कुरुद जाने वाली मुख्य सड़क पर स्थित इंदु आईटी स्कूल के पास की है. कार प्रकाश महोबिया के भांजे संजय बुंदेला की बताई जा रही है. CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक युवक चेहरा ढके हुए कार के पास आया. इसके बाद उसने कार में बम लगाकर टाइमर सेट किया और उसे उड़ा दिया. धमाके से आसपास के लोग डर गए.

आशंका जताई जा रही है कि यह घटना किसी प्रकार की साजिश का हिस्सा हो सकता है, लेकिन पुलिस इस पर कुछ स्पष्ट नहीं कह रही है. विस्फोट में कोई जनहानि नहीं हुई, गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घटना की जांच की जा रही है.

Exit mobile version