महासमुंद शहर में चोरों का मनोबल बढ़ा : संजय यादव

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। आम आदमी पार्टी महासमुंद के विधानसभा प्रभारी संजय यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर महासमुंद शहर में हो रहे चोरियों को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि शहर में पुलिस प्रशासन के कमज़ोर कदम के चलते चोरियो का वारदात लगातार जारी है हैरानी की बात है जैन मंदिर,हनुमान मंदिर में चोरी करने वाले चोर, अभी तक पुलिस की हाथों से परे है।

महासमुंद की हृदय स्थल कहे जाने वाले बी टी आई रोड़, बिजली ऑफिस से लगे कालोनी के घरों में लगातार कुछ दिनों से छोटी छोटी वस्तुओं जैसे सायकल,पेट्रोल इत्यादि की चोरी की वारदात बढ़ी हुई है,लोग छोटी वस्तु होने की वजह से रिपोर्ट नही लिखा रहें हैं, लेकिन भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं,इसके साथ ही कॉलोनी से लगे ग्राउंड,कौशिक कालोनी से लगे खाली प्लाटो में शाम होते ही शराबियों का अड्डा बन जाता है जिससे महिलाओं, बच्चो को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

इन सभी सामाजिक बुराइयों को संज्ञान में लेकर आम आदमी पार्टी महासमुंद के प्रभारी संजय यादव ने महासमुंद सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है,जिस पर थाना प्रभारी शेर सिंह बंदे द्वारा रात्रि पुलिस गश्त बढ़ाने एवं शराबियों पर कार्यवाही की बात कही है, लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नजर नही आ रही है, पार्टी जल्द ही वार्ड वासियों के साथ मिल कर आंदोलन के लिए मुखर होगी,जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।

Exit mobile version