सात बच्चों की मां साढ़े तीन लाख रुपए लेकर प्रेमी संग फरार, बच्चों ने थाने में पैसा वापस दिलवाने लगाई गुहार

Chhattisgarh Crimes

सूरजपुर। इश्क में कहाँ गलत और कहाँ सही इसमें तो सब जायज है, तभी तो सात बच्चों की मां ने अपने प्रेमी संग भाग गई। इधर प्रेमी के साथ भागी विधवा प्रेमिका के बच्चों को माँ के भागने का गम नहीं है, उन्हें इस बात का मलाल है कि, उनके द्वारा कमाए गए रकम जो करीब साढ़े तीन लाख रुपए हैं उसे क्यों ले भागी?

महिला का बड़ा बेटा थाने पहुंच कार्यवाही चाहता है लेकिन पुलिस मुश्किल में इसलिए है क्योंकि रकम महिला ने अपने खाते से निकाली है, और चुंकि वह बालिग है इसलिए उसे कहीं भी जाने की विधिक स्वतंत्रता हासिल है। सात बच्चों की यह माँ अपने जिस प्रेमी के साथ भागी है, वह प्रेमी भी विवाहित है और उसी आयु के आसपास है, और उसके भी दो बच्चे हैं। फिलहाल प्रेमी और प्रेमिका फरार हैं।

मामला जिले के मोहरसोप इलाके का है जहां की 45 वर्षीया महिला अपने प्रेमी संग बीते तीस जून को गायब हो गई। महिला घर में रखे पचास हजार नगद के साथ सेंट्रल बैंक में जमा 2 लाख सत्तर हजार नगद और ग्रामीण बैंक में जमा बीस हजार रुपया भी निकाल ले गई है। उक्त रकम को लेकर बच्चों का दावा है कि उन्होंने कमाया था,अब जबकि सारा पैसा ले कर चली गई है तो उनकी जिÞंदगी की गाड़ी पटरी पर चलेगी कैसे?

कप्तान भावना देव गुप्ता ने कहा घटना हुई है, हम देख रहे है कि क्या कर सकते हैं, बच्चों के बेहतर परवरिश के लिए कुछ शासकीय व्यवस्थाएँ हैं, जो बेहतर कर सकते हैं, आवश्यकतानुरूप कर सकते हैं करेंगे।