मां ने बच्चियों का झगड़ा रोकने पहले मारा थप्पड़, फिर भी नहीं मानी तो चला दिया बेलन; इलाज के दौरान मौत

Chhattisgarh Crimes
भिलाई। भिलाई में एक मां पर अपनी ही बेटी की हत्या का कलंक लगा है। बच्ची के पिता मनीष कुमार सिंह (35 वर्ष) नगर निगम में वाटर सप्लाई का काम करते हैं। बच्ची की मां का कहना है कि उसकी बड़ी बेटी शिवानी 4 साल की है और छोटी बेटी शगुन 3 साल की है। शगुन की तबीयत खराब थी। 6 अक्टूबर को दोपहर में वह घर पर अकेली थी। इस दौरान शिवानी-शगुन से झगड़ा करने लगी।

मां ने शिवानी को पहले दो तीन थप्पड़ मारे और झगड़ा करने से मना किया। जब शिवानी नहीं मानी तो उसने बेलन से उसके सिर में मारा। बेलन शिवानी को इतना तेज लगा कि वह वहीं गिर गई और उसे दौरे पड़ने लगे। शिवानी की मां ने मकान मालिक की मदद से उसे एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान शिवानी की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में जांच कर रही है।

पिता अपनी पत्नी को पुलिस की कार्रवाई से बचाने के लिए दो दिन से स्मृति नगर चौकी के चक्कर काट रहा है। उसका कहना है मां ने दोनों बेटियों का झगड़ा शांत कराने के लिए बड़ी बेटी को थप्पड़ मारे और डंडा लेकर डराया था। इस दौरान अचानक शिवानी घूम गई और वह डंडा उसको लग गया। हालांकि, पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि मां ने बेटी को थप्पड़ मारने के साथ गुस्से में आकर बेलन से भी मारा। फिलहाल पुलिस ने अभी मामला दर्ज नहीं किया है।

स्मृति नगर पुलिस ने उस बेलन को जब्त कर लिया है जिससे आरोपी मां ने अपनी बच्ची को मारा है। यह बेलन ठोस लकड़ी का पतला काफी नुकीली डंडी वाला है। शायद यही कारण है कि माथे पर लगते ही उसके अंदरूनी हिस्से में जख्म हो गया और इसी के चलते उसकी मौत हो गई।