कांकेर में दिन दहाड़े बीच सड़क पर कुल्हाड़ी मारकर युवक की हत्या

Chhattisgarh Crimes

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में मंगलवार को दिनदहाड़े सरेराह एक युवक की हत्या कर दी गई है। अज्ञात हमलावर ने कुल्हाड़ी से युवक के सिर पर वार कर उसे मार डाला है। हत्या करने के बाद हत्यारा मौके से फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि, हत्या के बाद युवक का शव काफी देर तक सड़क पर पड़ा रहा। वहां से गुजरने वाले राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मामला पखांजूर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत इरिकवुटा के आश्रित गांव उडुमगांव का रहने वाला बैसाखू राम टेकाम किसी काम से पखांजूर की तरफ जा रहा था। इस बीच उसी मार्ग से एक अज्ञात व्यक्ति पहुंचा था। इन दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ, जिसके बाद उसने बैसाखू को कुल्हाड़ी से वार कर मार दिया। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पखांजूर थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख जवानों के साथ घटना स्थल पहुंचे।

जिन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए पखांजूर भिजवाया। इधर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि यह आपसी रंजिश है या फिर नक्सल घटना फिलहाल इस बारे में जानकारी अभी समाने नहीं आ सकी है।