गरियाबंद। बड़ी खबर गरियाबंद से हैं, जहाँ नए पुलिस कप्तान ने जिले में बड़े पैमाने पर थाना प्रभारियों का फेरबदल किया है। जिले के राजिम थाना प्रभारी निरीक्षक विकास बघेल को देवभोग थाना का प्रभारी बनाया गया है।
वहीं मैनपुर में पदस्थ निरीक्षक सत्येंद्र सिंह श्याम को सिटी कोतवाली गरियाबंद का प्रभारी बनाया गया है। देवभोग थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस को मैनपुर का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक संजय पुंढीर को रक्षित थाना से छुरा का प्रभारी बनाया गया है। संतोष कुमार भुआर्य को छुरा थाना से राजिम थाने का प्रभार दिया गया है।
राजेश जगत को रक्षित केंद्र गरियाबंद से पीपरछेड़ी थाना प्रभारी बनाया गया। कोतवाली प्रभारी वेदवति दरियो को अजाक एवं प्रभारी महिला एवं बाल अपराध का जिम्मा सौंपा गया है।