धमतरी में कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष का बाजे-गाजे के साथ हुआ स्वागत

Chhattisgarh Crimes

धमतरी. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज अपनी नियुक्ति के दूसरे दिन अपने गृह क्षेत्र की ओर लौटे. इस बीच धमतरी में उनका जोरदार स्वागत किया गया. पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा ने अपने समर्थकों के साथ दीपक बैज का बाजे गाजे और आतिशबाजी के साथ स्वागत किया. पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा के निवास पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कांग्रेसी नेताओं से मुलाकात भी की.

 

मीडिया से चर्चा करते हुए दीपक बैज ने तमाम सवालों के जवाब दिए.आगामी चुनाव में अपनी जिम्मेदारी को अपना सौभाग्य बताते हुए दीपक बैज ने कहा कि प्रदेश में 75 सीट जीतने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए हमारी टिकट बांटने की नीति एकदम स्पष्ट है. दीपक बैज ने कहा कि जिताऊ उम्मीदवार को ही कांग्रेस टिकट देगी.

उन्होंने कहा कि समय कम है और बड़ी जिम्मेदारी है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोज 18 घंटे काम करने के लिए कहा गया है. प्रदेश में कांग्रेस के ऐसे विधायक जिनका प्रदर्शन कमजोर रहा है, उनके भविष्य के सवाल पर दीपक बैज ने कहा कि वह अभी नए है और इस संबंध में संगठन स्तर पर कोई भी निर्णय लिया जाएगा, तब जाकर इस पर सदन में चर्चा की जाएगी.

धमतरी में टिकट के संभावित प्रत्याशियों के सवाल पर उन्होंने सांकेतिक रूप से पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा, पंकज महावर और आनंद पवार का नाम लेते हुए कहा कि यहां बड़े-बड़े नेता पहले से हैं. संगठन तय करेगा कि किसे उम्मीदवार बनाना है. इसके बाद दीपक बैज आगे बढ़ गए और धमतरी के सर्किट हाउस में कांग्रेसियों ने फिर से उनका स्वागत किया. यहां पर हरेली के त्यौहार में दिया जाने वाला छत्तीसगढ़ का पारंपरिक तोहफा नीम पेड़ उन्हें स्थानीय नेताओं ने दिया. रेस्ट हाउस में धमतरी जिला अध्यक्ष शरद लोहाना, दिवांगजन बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी, महापौर विजय देवांगन बंद कमरे में चर्चा की.

 

Exit mobile version