नवनिर्वाचित सांसद का जगह जगह स्वागत

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद/राधेकृष्ण दुबे

महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी का आज चुनाव जीतने के बाद पहली बार महासमुंद आगमन हुआ महासमुंद की जनता ने कड़ी धूप होने के बावजूद जनता ने भारी संख्या में उपस्थित होकर श्रीमती चौधरी का स्वागत किया।

स्वागत के दौरान भाजपा के नेताओ ने एकजुटता दिखाने की कोशिश की जैसे स्वागत रथ में विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा पूर्व विधायक द्वय पूनम चंद्राकर और विमल चोपड़ा साथ ही पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर भी दिखाई संपूर्ण स्वागत कार्यक्रम में स्थानीय लोग और भाजपा के कार्यकर्ता जगह जगह स्वागत करते दिखाई दिए।

उपरोक्त कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि संदीप दीवान, सतपाल पाली, बादल मक्कड़ लालविजय सिंहदेव अभिषेक पांडे प्रकाश शर्मा दिग्विजय साहू मंगेश टकसाले विनोद रात्रे मीना वर्मा पवन पटेल चंद्रशेखर बेलदार अग्रज शर्मा महेंद्र सिक्का रमेश पटवा निरंजना शर्मा सितेश सेन सहित भाजपाजन शामिल हुए।

झलकिया

  • कार्यक्रम में भाजापाजन की संख्या को देखते हुए आम जनमानस में चर्चा है की सांसद की विजय का मुख्य कारण मोदीजी की लोकप्रियता है।
  • कार्यक्रम में जगह जगह स्वागत के लिए तैयारी तो की गई लेकिन धूप और गर्मी को देखते हुए संख्या काफी कम थी।
Exit mobile version