मजदूरी मांगने पहुंचे ग्रामीण को पंचायत सचिव ने सिर के फटते तक मारा, खून से हुआ लहूलुहान

ग्राम पंचायत तुहामेटा सचिव को निलंबित करने की मांग को लेकर सैकडो कमार जनजाति एंव ग्रामीण पहुचे मैनपुर थाना

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर। विशेष पिछडी कमार जनजाति के एक ग्रामीण को गौठान निर्माण व पंचायत में मजदूरी करने के बाद मजदूरी राशि ग्राम पंचायत के सचिव से मांगना काफी मंहगा पडा। ग्रामीण जब सचिव से अपनी मजदूरी राशि की मांग की तो सचिव ने ताबड़तोड ग्रामीण के सिर पर हेबल में रखे डंडे से हमला कर दिया और पंचायत में लगे लोहे की खिडकी में ग्रामीण के सर को टक्कर मारा जिससे ग्रामीण लहू लुहान हो गया। इसकी जानकारी लगते ही विशेष पिछडी आदिवासी कमार जनजाति के लोगों में भारी आक्रोश भडक गया और आज गुरूवार को कमार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनसिंह सोरी, कमार विकास अभिकरण गरियाबंद के सदस्य पिलेश्वर सोरी एंव पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमृतलाल नागेश के नेतृत्व में बडी संख्या में कमार जनजाति के लोग मैनपुर थाना में पहुचकर मामले की लिखित में शिकायत किया है।

Chhattisgarh Crimes

साथ ही गरियाबंद जिला के कलेक्टर प्रभात मलिक से मांग किया है कि दोषी सचिव को तत्काल निलंबित किया जाये अन्यथा कमार जनजाति के लोग मैनपुर रायपुर 130 सी नेशनल हाईवे मे चक्काजाम करने बाध्य होंगे।

मैनपुर थाना पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि मैनपुर से 07 किलोमीटर दुर ग्राम पंचायत तुहामेटा निवासी सोमारू राम कमार पिता स्व मानसिंह कमार जो ग्राम पंचायत द्वारा गौठान निर्माण कार्य में मजदूरी किया था लेकिन उन्हे उस समय कुछ राशि दिया गया था, बाकि मजूदरी राशि को दो दिन चार दिन में देने का वायदा कर लगातार घुमाया जा रहा था 23 नवम्बर दिन बुधवार को दोपहर 02 बजे विशेष पिछडी जनजाति ग्रामीण सोमारू राम अपने मजदूरी राशि मांगने ग्राम पंचायत कार्यालय पहुचा जंहा सरपंच पति और सचिव के साथ कुछ पंच बैठे हुए थे उन्होने अपने मजदूरी राशि ग्राम पंचायत सचिव निर्मल देशमुख से मांग किया तो सचिव निर्मल देशमुख ने ग्रामीण सोमारू राम को जाति सूचक गाली गलौच करते हुए तुम लोग कम पढे लिखे हो और बगैर पुछे ग्राम पंचायत कार्यालय के भीतर घुस जाते हो कहते हुए आवेश में आकर उसके सिर को टेबल में रखे डंडे से मारा और गला को दबा दिया साथ ही पंचायत के खिडकी में धक्का दिया जिससे ग्रामीण सोमारू राम के सिर फट गया और लहू लुहान हो गया, ग्रामीण रोते अपने घर पहुचा और पुरे मामले से अपने कमार समाज के लोगो को अवगत कराया तो आज गुरूवार को सुबह 11 बजे कमार समाज के लोग बडी संख्या में मैनपुर थाना पहुचकर सचिव निर्मल देशमुख के खिलाफ लिखित में शिकायत किये है, इस मौके पर कमार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनसिंह सोरी ने कहा कि कमार जनजाति के ग्रामीण जब अपनी मेहनत मजदूरी की राशि मांगने ग्राम पंचायत पहुचा तो उसे ग्राम पंचायत के सचिव निर्मल देशमुख द्वारा बेरहमी से मारपीट किया है यह काफी संगीन मामला है, साथ ही सचिव द्वारा गांव के लोगो को भडका कर गांव मे फूट डालने की कोशिश कर रहे है, इसलिए गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक से मांग करते है कि सबसे पहले ग्राम पंचायत सचिव निर्मल देशमुख को निलंबित किया जाये अन्यथा कमार जनजाति के लोग नेशनल हाईवे 130 सी मे चक्काजाम करने मजबूर होंगे ।

कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमृतलाल नागेश ने बताया कि ग्राम पंचायत के सचिव निर्मल देशमुख के द्वारा ग्राम पंचायत के शासकीय राशियों का जमकर बंदरबाट किया जा रहा है, जिसकी निष्पक्ष जांच कमेटी के माध्यम से जांच करवाई जाये तो ग्राम पंचायत तुहामेटा में लाखों रूपये के भ्रष्टाचार उजागर होंगे साथ ही ग्राम पंचायत के कार्यो में सरपंच पति के द्वारा हस्ताक्षेप करने का आरोप लगाते हुए सचिव निर्मल देशमुख को तत्काल निलंबित करने की मांग की है।

इस मौके पर थाना पहुचने वालो में प्रमुख रूप से गोपीराम, रामजीत नेताम, महेश कमार, रामलाल, मेहत्तर राम, बिजाउ राम, भगत राम, श्यामलाल, सुकदेव, नोहर राजाराम कमार, जगतराम कमार, समारू राम कमार, पनउराम कमार, महेश , वासुदेव मंगल सिंह कृष्णा, बुधराम सहित बडी संख्या में कमार जनजाति के लोग मैनपुर पहुचे थे और सचिव निर्मल देशमुख के खिलाफ थाना में लिखित शिकायत दिये है।

क्या कहते है ग्राम पंचायत के सचिव

ग्राम पंचायत तुहामेटा के सचिव निर्मल देशमुख ने अपने उपर लगे आरोप को खारिज करते हुए कहा कि सोमारू राम कुर्सी से गिरकर घायल हुआ है और उनके साथ मै मारपीट नही किया हूं वह शराब के नशे मे था इस दौरान सरपंच और पंचगण भी उपस्थित थे।