गरियाबंद । मेहमान बन कर आये व्यक्ति घर को सुना पाकर अलमारी में रखे सोने चाँदी के जेवरात को उड़ा ले जाने वाला सिटी कोतवाली गरियाबंद पुलिस के हत्थे चढ़ा।घटना के विषय मे मिली जानकारी के अनुसार जिला धमतरी के थाना नगरी के ग्राम फरसिया से गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक जोडी सोने का टॉप्स, सोने का नेकलेश, दो जोडी चॉदी का पायल एवं एक जोडी चाँदी का बिछिया को जप्त किया गया।
ग्राम हसौदा में सुने मकान के अलमारी से सोने के जेवरात पार करने वाले आरोपी को पकड़ने के लिए जिला गरियाबंद पुलिस कप्तान पारूल माथुर के दिशा निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम द्वारा टीम गठित कर चोरी के संबंध में बारीकी से जाँच पडताल कर संदेह के आधार पर अनिल कुमार ध्रुव पिता गुहाराम उर्फ गुहलेद राम उम्र 26 साल निवासी फरसियाँ सेम्हरपारा थाना नगरी जिला धमतरी को पकडा गया ।
चोरी के संबंध में कड़ाई से पुछताछ करने पर ग्राम फरसियां का अनिल ध्रुव द्वारा चोरी गये सम्पत्ति को चोरी करना स्वीकार किया।आरोपी का बयान लेने पर चोरी की गयी सम्पत्ति को अपने घर अंदर कमरे में रखा था जिसे लाकर पेश करने पर उपरोक्त सोने चांदी के जेवरात को गवाहो के समक्ष जप्त किया गया ।जप्त सम्पत्ति की कीमत कुल 19500 रूपये के करीबन है।
आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध सबुत पाये जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम , प्र.आर. 311 डिगेश्वर साहू , आर . मुरारी यादव , संजय सूर्यवंशी , सूखसागर नाग , योगेश सिंह , शिवलाल तिर्की , की सराहनीय भूमिका रही।