गरियाबंद। जिले में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। एक पुलिसकर्मी ठगों के झांसे में आ गया और अपनी रकम गंवा बैठा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सिटी कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार रक्षित केन्द्र के जवान गजेन्द्र ठाकुर ने 02 फरवरी 2021 को ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमे उन्होंने अज्ञात युवक द्वारा फेसबुक पर उनसे दोस्ती करने और खुद को मार्किटिंग का होलसेलर होना बताया। इस दौरान उन्होंने गजेन्द्र को सस्ते में ब्रांडेड कंपनी का कैमरा सस्ते में उपलब्ध कराने का लालच दिया।
गजेन्द्र ने बताया कि उसे फोटोग्राफी का शौकीन है और वह अक्सर अच्छे कैमरे की तलाश में रहता है। वह अज्ञात व्यक्ति द्वारा सस्ता कैमरा उपलब्ध कराने के लालच में आ गया। अज्ञात व्यक्ति ने उसे 50 हजार कीमत का कैमरा 20 हजार में उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया।
गजेंद्र द्वारा दर्ज शिकायत के मुताबिक उसने 08 दिसंबर 2019 को अज्ञात व्यक्ति के खाते में 20 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। गजेन्द्र कुछ दिन तक पार्सल का इंतजार करता रहा मगर जब लंबे समय के बाद भी पार्सल नही आया तो उसने मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और अब ओडिसा के एक युवक को मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में युवक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
कोतवाली प्रभारी सत्येन्द्र श्याम ने बताया कि आरोपी का नाम अमित मलिक है। अमित कोटपाड थाना कोटपाड जिला कोरापुट (उडीसा) का रहने वाला है। कोतवाली प्रभारी के मुताबिक आरोपी अमित सोशल मीडिया के जरिए पहले लोगो से दोस्ती करता था और फिर ब्रांडेड कंपनी का सामान सस्ते दाम पर उपलब्ध कराने का लालच देता था। आरोपी खुद को मार्केटिंग का होलसेलर बताता था।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम, सउनि टीकाराम धु्रव, प्र.आर. डिगेश्वर साहू, आर. मुरारी यादव, सुखसागर नाग, संजय सुर्यवंशी, रोहित साहू सायबर सेल गरियाबंद टीम की सराहनीय भूमिका रही।