स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर सशिमं में पुरोहित ने किया ध्वजारोहण

भारत माता की पूजा व आरती की गई, महर्षि अरविन्द का पुनीत स्मरण भी

Chhattisgarh Crimes

बागबाहरा। सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिला प्रतिनिधि एवं स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा. विद्यालय की संचालन समिति के अध्यक्ष अनिल पुरोहित ने कहा है कि आज देश स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण कर रहा है। यह आजादी हमें आसानी से प्राप्त नहीं हुई है बल्कि इसके लिए लाखों लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी। यह पल अत्यंत ऐतिहासिक एवं गौरवशाली है। एक समय था जब छोटे-छोटे देश भी भारत को धमकी देते रहते थे किन्तु पिछले कुछ वर्षों में हमने देखा है कि विश्व की महान शक्तियाॅं भी भारत का सम्मान करने के लिए लालायित रहती है। श्री पुरोहित स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आहूत 75वें स्वाधीनता दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

Chhattisgarh Crimes

श्री पुरोहित ने आजादी के अमृत महोत्सव को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह देश केवल एक जमीन का टुकड़ा मात्र नहीं है बल्कि यह हमारी जननी है और हम इसकी संतान हैं, यह हमारी आस्था का केन्द्र बिन्दु है। वेदों में हम प्रार्थना करते हैं मृत्योर्मुक्षीयमामृतात्, तो इसका भाव यही है कि हम सार्वजनिक जीवन में व्याप्त विसंगतियों और बुराइयों को मृत्यु के समकक्ष मानकर ईश्वर से संस्कार, नैतिकता, चरित्रबल, त्याग, समर्पण जैसे सद्गुणों के अमृतपान की याचना करते हैं। मृत्यु से अमरत्व की यह प्रार्थना देश की स्वाधीनता के अमृत महेात्सव को सार्थकता प्रदान करे, यही स्वाधीनता दिवस का संदेश है।
स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा. विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए ध्वजारोहण व बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Chhattisgarh Crimes

समारोह की अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय संचालन समिति के सचिव एवं व्यवस्थापक जोगेन्द्र सिंह कर रहे थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय संचालन समिति के कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल एवं सहसचिव रामजी तिवारी उपस्थित थेे। श्री सिंह ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन और सहसचिव रामजी तिवारी व कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने विशिष्ट अतिथि के रूप में समस्त दीदी-आचार्यों एवं भैया-बहनों को अमृत महोत्सव की शुभकामनाएँ दी। इससे पहले विद्यालय प्रांगण में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पुरोहित ने ध्वजारोहण किया व संचालन समिति के पदाधिकारियों के साथ भारत मां के पूजन व आरती का कार्यक्रम संपन्न किया। अतिथियों का परिचय विद्यालय की वरिष्ठ आचार्य नीतू ठाकुर ने दिया।

कार्यक्रम का संचालन भैया कौशल पटेल ने किया । विद्यालय के प्राचार्य राजेन्द्र कुमार पाण्डेय ने समस्त अतिथियों, दीदी-आचार्यों, भैया-बहनों सहित प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने वाले समस्त कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। वंदेमातरम् गान के पश्चात अंत में मिष्ठान्न वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।