रूठी पत्नी को मायके से वापस लाने पुजारी ने भोलेनाथ को अर्पित कर दिया उंगली

Chhattisgarh Crimes

कोरबा. जिले में एक पुजारी ने अपनी उंगली काटकर भोलेनाथ को अर्पित कर दिया है. पुजारी की पत्नी 4 साल से ससुराल नहीं लौटी थी. किसी बीमारी के कारण वह मायके में रह रही थी. पति अपनी पत्नी के वियोग में व्याकुल था. उसने एक आत्मघाती कदम उठा लिया. राजगामार के शिव मंदिर में शख्स ने काले झंडे लगाए. तंत्र साधना की फिर अपनी हथेली की एक उंगली काटकर इस उम्मीद में भोले नाथ को अर्पण कर दिया कि, इस तपस्या से भगवान शिव अवश्य प्रसन्न होंगे और पत्नी वापस घर लौट आएगी. इसके चलते ही मैंने भगवान को चढ़ावा चढ़ाया.

कोरबा शहर से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रजगामार क्षेत्र निवासी लक्ष्मीनारायण यहां के शिव मंदिर में सहायक पुजारी हैं. लक्ष्मीनारायण की पत्नी के पेट में पथरी हो जाने की वजह से वह अपना इलाज कराने अपने मायके बांधाखार गई हुई है. लक्ष्मीनारायण ने बताया कि, उसकी पत्नी 4 साल से मेरे पास नहीं लौटी है. जिसके कारण दोनों बच्चों की परवरिश नहीं हो पा रही है. कई दिनों से मैं परेशान चल रहा था. ससुर को इस बात की चेतावनी भी दी थी कि मैं कोई गलत कदम उठा लूंगा. इसके बाद भी वे लोग नहीं माने.

लक्ष्मी नारायण ने बताया कि मैं बेहद तनाव में था और सोचा कि हम पति-पत्नी एक नहीं हो पा रहे हैं. इसलिए शनिदेव का नाम लेकर भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए पूजा-अर्चना की और अपने हथेली की दो उंगलियां काटकर चढ़ावे में भगवान को चढ़ा दिया. परिजनों को इसकी जानकारी लगी तो लहू लुहान हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर है. पुजारी की मानसिक स्थिति की भी जांच कराई जा रही है. पुजारी का चढ़ावा देख मंदिर के आस-पास के लोग दंग रह गए.