हाई स्कूल के पास सूखा पेड़ को कटवाने प्राचार्य ने रेंजर को लिखा पत्र लेकिन अभी तक नहीं हुई कटाई

जान जोखिम में डाल हाई स्कूल के बच्चे आवाजाही करने को मजबूर

Chhattisgarh Crimes
पूरन मेश्राम/ मैनपुर। उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व तौरेंगा परिक्षेत्र के गांव शोभा हाई स्कूल के समीप पक्की सड़क किनारे वर्षो से विशाल सरई (साल) का तीन पेड़ सूख चुका है।

समयानुसार सुखी डंगाल गिरते रहता है जिससे पढ़ने वाले बच्चे दहशत में रहकर पार करते हैं। कई बार बच्चों के सिर में भी गिर चुका है।अचानक पेड़ के गिरने की संभावना को देखते हुए हाई स्कूल के प्राचार्य ने विगत डेढ़ महीना पूर्व रेंज ऑफिसर मैनपुर को सूखा पेड़ कटवाने के लिए पत्र लिखा है।

लेकिन अभी तक सुखा पेड़ जस के तस है। जिसके कारण हाई स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को भयंकर परेशानी होने लगी है। हाई स्कूल के बच्चों ने स्कूल के पास सड़क किनारे सरई के सूख चुके तीन पेड़ को गिराने वरुण जैन उपनिदेशक उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व से मांग किए हैं।

Exit mobile version