
रायपुर। रविवार को अनंत चतुर्दशी की पूजा के बाद लोगों ने आज से भगवान गणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिला प्रशासन की ओर से विसर्जन को लेकर विशेष तैयारियां भी की गई है. इस दौरान कोई अव्यवस्था न हो इसके लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने के साथ कैमरे के माध्यम से भी नजर रखी जा रही है.
राजधानी रायपुर में गणेश विसर्जन के लिए महादेव घाट में अस्थाई कुंड तैयार किया गया है, इसके अलावा पाश इलाकों में भी अस्थायी कुंड तैयार किए गए है, जिससे लोग घर के आस-पास ही गणेश विसर्जन कर सके और बहुत ज्यादा भीड़ भाड़ इकट्ठी ना हो. गणपति बप्पा का विसर्जन कर रहे श्रद्धालुओं की भावनाएं भी छलक रही है.
बता दें कि खारुन नदी के किनारे बनाए गए विसर्जन कुंड में सुबह 6 बजे से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हो गया था. बहुत कम संख्या में समितियों ने सार्वजनिक गणेशोत्सव पंडाल लगाए गए थे, साथ ही बड़ी संख्या में लोगों ने घर में ही भगवान गणेश के प्रतिमाओं की स्थापना की, सुरक्षा के लिहाज से कैमरे लगाए गए हैं, नदी के किनारे गोताखोरों की ड्यूटी भी लगाई गई है.