चिटफंड कंपनी SPNJ लैण्ड प्रोजेक्ट एण्ड डेवलपर्स की संपत्ति होगी कुर्क, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने SPNJ लैण्ड प्रोजेक्ट एण्ड डेवलपर्स नाम की कंपनी की प्रॉपर्टी जब्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं। ये एक चिटफंड कंपनी थी जिसने कुछ साल पहले लोगों से फंडिंग हासिल की और उन्हें रुपए लौटाए बिना ही काम बंद कर दिया। अब कंपनी की संपत्ति जल्द ही कुर्क की जाएगी। चिटफंड कंपनी की रायपुर जिले के अभनपुर तहसील के ग्राम पचेड़ा, रायपुर तहसील के ग्राम कोटा, ग्राम जरवायडीह उर्फ हीरापुर में स्थित अपार्टमेंट, गोबरा-नवापारा के ग्राम कठिया में स्थित भूमि जब्त होगी।

जिला प्रशासन के अफसरों के मुताबिक इस संपत्ति का कुल मूल्याकंन बाजार भाव के मुताबिक करीब 74 लाख के करीब बैठ रहा है। कंपनी ने जिन लोगों को ठगा ये पैसा उन लोगों में बांटा जाएगा। कंपनी का डायरेक्टर राजकुमार बैनर्जी, रायपुर के ग्रीन लैण्ड विहार कॉलोनी मोवा में रहता है। इसने अपने एजेंट्स के सहयोग से आम जनता को अधिक ब्याज देने, कम समय में धन दोगुना करने का झांसा देकर विभिन्न लोक लुभावनी योजना बताकर निवेशकों से राशि जमा कराई गई थी।

जब इसने लोगों के पैसे नहीं लौटाए, बताई हुई स्कीम का कोई फायदा नहीं दिया तो लोगों की शिकायत पर थाना न्यू राजेन्द्र नगर में केस दर्ज किया किया। इस कंपनी ने लोगों के पैसों से आस-पास के हिस्सों में जमीन में बड़ी मात्रा में इंवेस्ट किया। इस केस में पुलिस ने अब तक 18 पीड़ितों के बयान लिए हैं। पता चला है कि कुल 1254 लोगों से रुपए लेकर इस कंपनी के डायरेक्टर और उसके साथियों ने करीब 3 करोड़ 74 लाख की ठगी की है।

Exit mobile version