चार प्रमुख माँग के साथ एसडीएम के सामने क्षेत्र वासियों ने रखें समस्याओं के लंबा लिस्ट

  • पुलिस थाना शोभा मे किसान संघर्ष समिति पदाधिकारी पंचायत प्रतिनिधियों सहित क्षेत्रीय मुखियाओं के साथ एसडीएम मैनपुर ने लिया समस्या समाधान बैठक
  • जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम एवं जनपद सभापति घनश्याम मरकाम भी बैठक में रहे शामिल

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/ मैनपुर। विगत दिनों विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापड़ाव क्षेत्र के कोकड़ी गांव में किसान संघर्ष समिति के द्वारा आयोजित बैठक में सर्व उपस्थित पदाधिकारी पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों के द्वारा बुनियादी पुरानी मांग जो आज भी लंबित है जिनके लिए कई बार सैद्धांतिक तरीके से धरना प्रदर्शन आंदोलन पदयात्रा विभागीय पत्राचार किया गया लेकिन समाधान शासन प्रशासन से होता नही दिखाई दिया मात्र कोरा आश्वासन ही मिलता रहा।
जिसमें क्षेत्र के प्रमुख मांगे,,, शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पुल पुलिया का मामला वर्षौ से लंबित है।इसीलिए इस बार लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने का निर्णय किसान संघर्ष समिति के द्वारा लिया गया है।

इस खबर से शासन प्रशासन स्तर पर हड़कम मचा हुआ है। समस्या के समाधान के लिए पुलिस थाना शोभा में एसडीएम ने लिया बैठक आज शुक्रवार को पुलिस थाना शोभा में एसडीम मैनपुर ने क्षेत्र के किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारी पंचायत प्रतिनिधि क्षेत्रीय मुखियाओं के साथ आवश्यक बैठक समस्या समाधान के लिए पुलिस थाना शोभा में आहूत किया गया। जिसमें क्षेत्र भर के मुखिया शामिल हुए।एसडीओपी पुलिस एवं तहसीलदार मैनपुर बैठक में विशेष रूप से शामिल रहे।

उक्त बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, जनपद सभापति घनश्याम मरकाम, किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष दैनिक राम मंडावी व समिति पदाधिकारी क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि वरिष्ठ ग्रामीण मुखिया एसडीएम मैनपुर के सामने प्रमुख लंबित मांगों के साथ ही क्षेत्र के समस्याओं का लंबा लिस्ट रखा गया जिनका आज तक समाधान के दिशा में कोई पहल नहीं हो पाया है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने वर्षों से सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य के मांगों को शासन प्रशासन स्तर पर पहुंँचाते हुए निराकरण के दिशा में आज भी क्षेत्रवासी आस लगाये हुए है।उसके बावजूद भी अभी तक हमारी प्रमुख मांगों पर कोई निराकरण नहीं हो पाया क्षेत्रवासी करें तो क्या करें मजबूरी में चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया गया है।लेकिन क्षेत्रवासी समस्याओ के समाधान चाहते हैं।

एसडीएम मैनपुर को समस्याओं का लंबा लिस्ट 8 ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा बताते हुए कहा कि समाधान हो सकता है लेकिन अभी तक छोटे-छोटे मामलों के निराकरण नहीं हो पाना कहीं ना कहीं हमारे क्षेत्र वासियों के साथ शासन प्रशासन सौतेला व्यवहार करता हुआ नजर आता है।
सभी समस्याओं का सूचीबद्ध एसडीएम मैनपुर के द्वारा किया गया।

जनपद सभापति घनश्याम मरकाम ने विभागीय जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों का रवैया ठीक नहीं होने का भी आरोप लगाया जिनके वजह से आज तक छोटे-छोटे समस्याओं के लिए क्षेत्र वासियों को भटकना पड़ता है। क्षेत्र वासियों ने कई बार शासन प्रशासन के आश्वासन को ही समाधान समझ कर मान मन्नौवल भी हुआ लेकिन समस्या जस के तस बना हुआ है।

किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष दैनिक राम मंडावी ने समिति के द्वारा प्रमुख मांग जिसके लिए क्षेत्रवासी आंदोलन रत थे और है।शिक्षा,, शिक्षक की व्यवस्था जर्जर स्कूल के मरम्मत स्वास्थ्य, उप स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सेटअप के आधार पर व्यवस्था पुल पुलिया, बिजली के मांग पूरा होना चाहिए।

क्षेत्रीय समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद एसडीम मैनपुर ने उपस्थित सभी लोगों को आश्वस्त किया कि जिला स्तर के समस्याओं पर समीक्षा चर्चा के दौरान समाधान के दिशा में कार्य होगा और उच्च स्तर के समस्याओं पर अभिलंब पहल किया जाएगा।

सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों के साथ एक बार पुनः समस्या समाधान बैठक आयोजित कराने आम सहमति बनी।एसडीओपी मैनपुर के द्वारा शांतिमय तरीके से लोकतांत्रिक व्यवस्था के परिपालन करते हुए लोकसभा चुनाव त्यौहार को मनाने आह्वान किया गया।

समस्या समाधान बैठक में विशेष रूप से एसडीएम मैनपुर तुलसीदास मरकाम,एसडीओपी बाजी लाल सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम,जनपद सभापति घनश्याम मरकाम, किसान संघर्ष समिति अध्यक्ष दैनिक राम मंडावी, तहसीलदार मैडम श्रीमति जोली जेम्स, पुलिस थाना शोभा प्रभारी हिमांचल ध्रुव,हल्का पटवारी नीरज दीवान गुलशन यदू, सरपंच प्रतिनिधि कोचेंगा दिनाचंद मरकाम, सरपंच भूतबेड़ा अजय नेताम,सरपंच गोना सुनील मरकाम, सरपंच कोकड़ी सखाराम मरकाम, सरपंच प्रतिनिधि शोभा तिलक राम मरकाम, सरपंच अड़गड़ी कृष्ण कुमार नेताम,सरपंच प्रतिनिधि गरहाडीह गणेश राम नेताम, सरपंच गौरगाँव चिमन नेताम,दशरथ नेताम,दुर्जन मरकाम परसूराम नेताम,फूलचंद मरकाम, नंदलाल नागेश, रविंद्र मरकाम, बुद्धू राम मरकाम, गोवर्धन विश्वकर्मा, भुनेश्वर नेगी, भानू नेताम,मंगलूराम मरकाम, जगत राम नेताम,चरण मंडावी, हेमंत नेताम विशेष रूप से शामिल रहे।

Exit mobile version