शासकीय भूमि में कब्जा कर पानी टंकी निर्माण में अवरोध उत्पन्न कर रहे है ग्रामीण दंपत्ति

Chhattisgarh Crimes

राधेकृष्ण दुबे/महासमुंद

जिला मुख्यालय महासमुंद से लगभग 45 किलोमीटर दूर बागबाहरा विकासखंड के ग्रामपंचायत चिंगारियां अंतर्गत आश्रित ग्राम मोखा के ग्रामीण महिला पुरुष लगभग 100 की संख्या में आज कलेक्टर महासमुंद और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर अपनी गुहार लगाई। जिसमे उन्होंने बताया की ग्राम मोखा में शासकीय भूमि खसरा क्रमांक 395 पर जल जीवन मिशन अंतर्गत पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है, जिसमे उक्त प्लाट के पीछे जिसका खेत है।

श्रीमती रामेश्वरी पति ईश्वर और ईश्वर दोनो के द्वारा निर्माण कार्य में अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है। जिसकी सूचना पूर्व में थाना कोमाखान को दिया गया था उसके बाद भी संबंधित लोगो के द्वारा ग्राम के सरपंच श्रीमती सृष्टि गोविंद चंद्राकर एवम अन्य ग्रामीणों के साथ दिनांक 30.05.2024 को धक्का मुक्की किया जब सरपंच और उनकी पुत्री कही जा रहे थे। इस घटना में उनकी पुत्री और सरपंच को चोट आई है साथ ही सरपंच के गले में पहनी हुई सोने के चैन को रामेश्वरी द्वारा धक्का मुक्की में निकाल कर फेक दिया गया जिसकी सूचना 112 को दिया गया ग्राम वाशियो को उपरोक्त महिला अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम की धारा के अंतर्गत फसा देने की धमकी देती है जबकि महिला और उसका परिवार अन्य ग्राम भिलाई दादर के निवासी है। ग्रामीणों ने अधिकारियों से मांग की प्रकरण और जन सुविधा को ध्यान में रखते हुए निराकरण करे।

Exit mobile version