जवानों ने नक्सलियों के नापाक इरादों पर फेरा पानी, 5 किलो का IED बम बरामद कर किया नष्ट

Chhattisgarh Crimes

बीजापुर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके में सुरक्षा बल के जवानों ने आज नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है. बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र में कैम्प मुतवेंडी सीआरपीएफ 85 बटालियन ने एरिया डॉमिनेशन के दौरान 5 कि.ग्रा. का IED बरामद कर नष्ट कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा कैंप मुतवेंडी से सीआरपीएफ 85 बटालियनकी टीम एरिया डॉमिनेशन एवं डिमाईनिंग ड्यूटी पर निकली थी. इसी दौरान मुतवेंडी मार्ग से 20 मीटर की दूरी पर माओवादियों के द्वारा लगाये गये 5 कि.ग्रा. का IED बरामद किया गया. सीआरपीएफ 85 बटालियन की बीडी टीम ने बरामद IED को मौके पर ही सुरक्षित नष्ट कर दिया है.

बता दें, इस साल के शुरू होते ही 6 जनवरी को बीजापुर में नक्सलियों के प्लांट किए गए IED के चपेट में आने से दंतेवाड़ा के 8 डीआजी के जवान और 1 ड्राइवर शहीद हो गए. नक्सलियों ने 3 साल पहले 50 किलो बारूद के साथ इस IED को प्लांट किया था. इसके बाद 12 जनवरी को फिर से बीजापुर में IED ब्लास्ट की घटना में 2 STF के जवान बुरी तरह घायल हो गए थे.

नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से प्रेशर स्विच सिस्टम से IED प्लांट किया था, जिसे जवानों ने सूझबूझ और सतर्कता से समय रहते बरामद कर नष्ट कर दिया है.

Exit mobile version