शादी के नाम से विवाद होने पर बेटे ने बूढ़ी मां को उतारा मौत के घाट

Chhattisgarh Crimes

जांजगीर। शादी के नाम से विवाद होने पर कलयुगी पुत्र ने मां की हत्या कर दी। पहले आरोपी ने अपनी माँ को धक्का मार कर गिरा दिया फिर मां के सीने पर पैर रखकर खड़ा हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया हैं।

मिली जानकारी के अनुसार चाम्पा में रहने वाला अमृत लाल 24 तारीख को अपनी शादी को लेकर माँ से वाद विवाद करने लगा। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में युवक ने अपनी माँ को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद महिला ने जब पुलिस मे रिपोर्ट करने जाने की बात कही तो आक्रोश में आकर आरोपी उसके सीने में पैर रखकर खड़ा हो गया, जिससे मां की मौके पर ही मौत हो गयी।

इधर घटना की सूचना आरोपी के भांजे परमेश्वर ने चाम्पा थाने में दी। पीएम के आधार पर पुलिस ने कल थाना चाम्पा में अपराध कायम किया और आज आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। आज आरोपी पुत्र को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।