नई दिल्ली। महाराष्ट्र और दिल्ली कोरोना की तीसरी लहर की ओर बढ़ते दिख रहे हैं। दोनों राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में एक ही दिन में रिकॉर्ड उछाल दर्ज की गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 86% तो मुंबई में 82% संक्रमित बढ़ गए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 923 केस मिले हैं जो 30 मई के बाद सबसे ज्यादा है। मंगलवार को यहां 496 केस मिले थे।
वहीं मुंबई में भी बुधवार को 2510 नए केस दर्ज किए गए, यह संख्या एक दिन पहले ही आए मामलों की संख्या से करीब 82% ज्यादा है। मुंबई में मंगलवार को 1377 संक्रमित मिले थे। बता दें कि दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मरीज भी देशभर में सबसे ज्यादा हैं।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 85 ओमिक्रॉन के केस मिले
महाराष्ट्र में आज फिर एक बार ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या में बड़ी वृद्धि देखने को मिली है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 85 ओमिक्रॉन के केस मिले हैं। इसे लेकर कुल ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 252 हो गई है। हालांकि, इसमें से 34 मरीज मुंबई, 3-3 नागपुर और पिंपरी चिंचवाड़, 2-2 मरीज नवी मुंबई और पुणे से हैं।
राजस्थान में 23, गुजरात में 19 ओमिक्रॉन संक्रमित मिले, आंध्र में भी 10 नए केस
राजस्थान में बुधवार को ओमिक्रॉन के 23 नए केस मिले हैं। अब राज्य में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 69 हो गई है। अब नया वैरिएंट राजस्थान के 7 शहरों तक फैल गया है। जयपुर, सीकर, अजमेर और उदयपुर में पहले ही इसके मरीज थे। मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट राजस्थान की रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 10, जयपुर में 9, भीलवाड़ा में 2 और अलवर, जोधपुर में एक-एक केस ओमिक्रॉन का मिला है।
राजस्थान ओमिक्रॉन केसों के मामले में देश में अब वापस चौथे नंबर पर आ गया है। इधर, आंध्र प्रदेश में भी बुधवार को नए वैरिएंट के 10 नए मरीजों की पहचान हुई है। राज्य में कुल मामले बढ़कर 16 हो गए हैं। वहीं गुजरात में भी पिछले 24 घंटे में 19 ओमिक्रॉन संक्रमित मिले हैं।
सौरव गांगुली की हालत स्थिर, अस्पताल ने कहा- 99% पर है ऑक्सीजन लेवल
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के प्रेसिडेंट सौरव गांगुली की हालत स्थिर है। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में एडमिट कराया गया था। अस्पताल की MD और CEO डॉ रुपाली बसु ने कहा कि गांगुली ठीक हैं। उनका ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल 99% है। कोरोना पॉजिटिव मामलों में 95% से ऊपर का ऑक्सीजन लेवल अच्छा माना जाता है। डॉ रुपाली ने कहा कि गांगुली ने मंगलवार को अच्छी नींद ली। बुधवार सुबह उन्होंने ब्रेकफास्ट किया और दोपहर को लंच भी लिया है। गांगुली को मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल ट्रीटमेंट भी दिया गया है। इससे पहले गांगुली को इस साल दो बार दिल की समस्या के कारण भी अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था।