भारत में बेकाबू हुई कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटों में मिले 3,47,254 नए मामले, 703 लोगों की मौत

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. साथ ही कोरोना के सबसे तेजी से फैलने वाले वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के मामले भी बढ़ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के तीन लाख 47 हजार 254 नए केस सामने आए हैं और 703 लोगों की मौत हो गई. वहीं, अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 9,692 मामले सामने आ चुके हैं. देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 17.94% है.

फिलहाल भारत में कोरोना के एक्टिव मरीज 20,18,825 हैं. अबतक कोरोना की वजह से 4,88,396 लोगों ने जान गंवाई है. वहीं कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की बात करें तो इसके मामले बढ़कर 9,692 हो गए हैं. कोरोना टीकाकरण की बात करें तो अबतक देश में 160.43 करोड़ वैक्सीन लग चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,35,912 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 71,15,38,938 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

Exit mobile version