मैग्नेटो मॉल के सामने तेज़ रफ़्तार ट्रक ने कार को मारी ज़ोरदार ठोकर, डिवाइडर में जा घुसी कार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना इलाके के मैग्नेटो मॉल के सामने नेशनल हाईवे पर तेज़ रफ़्तार ट्रक द्वारा कार को जबरदस्त ठोकर मारने का मामला सामने आया है।

ठोकर इतनी ज़ोरदार थी कि कार डिवाइडर में जा घुसी और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। हालांकि कार में मौजूद परिवार के किसी भी सदस्य को गंभीर चोट नहीं पहुँची है। इस हादसे में एक अन्य कार भी ट्रक के पीछे हिस्से से जा टकराई।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर तेलीबांधा थाना पुलिस टीम पहुँच गयी है व नेशनल हाईवे में लगे जाम को क्लियर कर ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की कोशिश की है। ट्रक धमधा से सब्ज़ियां लेकर ओड़िसा जा रहा था। वही कार सवार परिवार शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था।

 

Exit mobile version