रायपुर। राज्य सरकार ने आदेश जारी करते हुए आईएएस आर प्रसन्ना को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। जारी आदेश में आईएएस को चिकित्सा शिक्षा सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
बता दे कि आर प्रसन्ना 2004 बैच के आईएएस है। आईएएस प्रसन्ना सहकारिता विभाग, समाज कल्याण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, योजना, आर्थिक सांख्यिकी, आयुक्त, निशक्तजन के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग और कौशल विकास विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे है। अब आईएएस वर्तमान कर्तव्यों के साथ इन विभागों का जिम्मेदारी निर्वहन करेंगे। यह आदेश समान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉक्टर कमलप्रीत सिंह ने आदेश जारी किया है।