संघर्ष रहेगी जारी, ये है जनता की बारी, आंदोलन की तैयारी में जुटे राजापड़ाव क्षेत्रवासी

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापडा़व क्षेत्र में व्याप्त मूलभूत बुनियादी सुविधा के नाम पर शासन प्रशासन हमेशा क्षेत्र वासियों को गुमराह करते आया है। हक अधिकार के नाम पर हमेशा न्याय संगत कार्य नहीं होने के कारण इस बार क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो ने समय सीमा पर मांगे पूरी हो विधिवत एसडीएम मैनपुर को ज्ञापन सौपते हुए शिक्षा स्वास्थ्य आवागमन पुल पुलिया सहित विभिन्न मांगों पर समाधान चाहने लगे हैं।

हमेशा क्षेत्र वासियों ने अपने वाजिब मांगों को लेकर अब तक सैद्धांतिक तरीके से धरना प्रदर्शन आंदोलन घेराव पत्राचार का रुख अख्तियार किया है। 21 जून को एसडीएम ऑफिस मैनपुर का घेराव व आंदोलन के लिए रणनीति बनाते हुए क्षेत्र के जिम्मेदारों को जवाबदारी जिम्मेदारी देते हुए आंदोलन को सफल बनाने के लिए पुरजोर तैयारी क्षेत्र में होने लगी है।

क्षेत्र वासियों का मन शासन प्रशासन से क्यों नाखुश रहते हैं जिनका एक उदाहरण से आप समझ सकते हैं।
विकासखंड मुख्यालय मैनपुर से 40 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ आदिम जनजातिआदिवासी बाहुल्य ग्राम भाँठापानी जहां के बच्चों को व्यवस्थित रूप से बैठकर पढ़ाई करने के लिए भवन नहीं होने के कारण मारुति इंफ्रास्ट्रक्चर ठेकेदार रायपुर को ग्रामीण विकास विभाग (ग्रामीण यांत्रिकी सेवा) द्वारा पूर्व माध्यमिक शाला भवन निर्माण कार्य के लिए 24 3.2023 को 15 लाख रुपए का जवाबदारी के साथ जिम्मेदारी मिला जिन्हें चार महीना में पूर्ण करके दिया जाना था लेकिन अभी तक एक परसेंट भी कार्य का नहीं किया जाना क्या दर्शाता है बताओ भला इस स्थिति में क्षेत्रवासी करें तो क्या करें।

ऐसे सैकड़ो उदाहरण मिल जाएंगे शासन प्रशासन को सख्त से सख्त कठोरतम कार्यवाही ऐसे लोगों के ऊपर किया जाना नितांत आवश्यक होगी अन्यथा क्षेत्र वासियों का आक्रोश लगातार बढ़ता ही जाएगा।

Exit mobile version