शादी में मेहमान बनकर आया चोर, फिर सोने चांदी के जेवरात लेकर हुआ फरार…

Chhattisgarh Crimes

दुर्ग। दुर्ग के पुलगांव पुलिस ने शादी समारोह में मेहमान बनकर गया और चांदी के जेवरात चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपी के पास से सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी रकम जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

दुर्ग सिटी एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि 18 फरवरी को पुलगांव थाना अंतर्गत आनंद मंगलम रिसार्ट में नमन भट्ट के शादी कार्यक्रम था। इसमें शामिल होने रायगढ़ बेलादुला निवासी अंजनी कुमार राव अपने परिवार के साथ आए हुए थे। वह रिसार्ट के कमरा नंबर 5 में रुके हुए थे। कि 18 फरवरी की रात उस कमरे में उनकी पत्नी अकेले सोई हुई थी। इसी दौरान एक आरोपी आया और उनकी पत्नी के पर्स में रखे सोने चांदी के जेवरात नगदी रकम सहित लगभग डेढ़ लाख रुपए की चोरी कर ली।जिसके बाद प्रार्थी ने चोरी की शिकायत पुलगांव थाने कराई पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

पुलिस ने रिसार्ट का सीसीटीवी फुटेज खंगाला। फुटेज में कायस्थ पारा वार्ड 6 पुलगांव निवासी सौरभ शर्मा (22 साल) चोरी करते सीसीटीवी कैमरे में कमरा से बाहर निकलता हुए दिखाई दिया। इस आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और सख्ती से पूछताछ की तो उसने चोरी करना काबुल किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किये सोने के झुमके, हार, चांदी की कमरबंद और कुछ नगदी रकम जब्त किया है।

आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि 18 फरवरी को वह आनंद मंगलम रिसार्ट में नमन भट्ट के यहां शादी समारोह में शामिल हुआ था । उसने देखा कि कमरा नंबर 5 में एक महिला अकेले सोई हुई थी। उसके पलंग में ही उसका पर्स भी पड़ा हुआ था। जिसके बाद उसने कमरे ले अंदर जाकर महिला का पर्स चोरी कर लिया। पर्स लेकर वह बाथरूम गया और वहां सोने चांदी के जेवर और नगदी निकालकर पर्स को बाथरूम में ही फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर पर्स को भी बरामद कर लिया है।

Exit mobile version