बाइक सवार को ट्रक ने कुचला, मौके पर युवक की मौत

रायपुर। राजधानी से महज कुछ ही दूरी पर अभनपुर में एक गंभीर सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में युवक का सिर बुरी तरह कुचल गया, जिसकी वजह से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है, पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।

हादसा राजिम रोड कठिया मोड़ के पास की है, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इससे पहले कि ट्रक चालक को लोग घेर पाते, वह ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला।

Exit mobile version