वेटर की मिली सर कुचली लाश, आपसी रंजिशों के चलते लगाया जा रहा हत्या का अनुमान

Chhattisgarh Crimes

जांजगीर-चांपा। जांजगीर जिले के चांपा थाना क्षेत्र से एक घटना सामने आयी है जहाँ शुक्रवार को केके ढाबा के वेटर की ढाबे के अंदर लाश मिली हैं। मृतक का सर कुचला हुआ मिला है वही जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम धर्मेन्द्र जांगड़े है, घटना के बाद से उसके साथ काम करने वाला सहकर्मी फरार हो गया है, हालांकि पुलिस ने सहकर्मी की पहचान की पुष्टि नहीं की है।

वही दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने बताया की फरार सहकर्मी भी ढाबे में ही काम करता था और वह घटना के बाद से गायब है जिसे जल्द ही हिरासत में लिया जायेगा साथ ही हत्या के वजहों का पता लगाया जाएगा।

आपसी रंजिशों के चलते घटना को दिया गया है अंजाम बताया जा रहा है कि सहकर्मी और धर्मेन्द्र के पुरानी रंजिश थी, जिले में लॉकडाउन लगने से पहले 24 तारीख की दरमियन रात्रि दोनों के बीच फिर विवाद हुआ था। आशंका लगाई जा रही है की उसी दौरान उसने चुपके से धर्मेन्द्र के सर पर पत्थर पटक दिया होगा और इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वह से भाग गया होगा। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं।

Exit mobile version