दूधवाले को मारा पानी का गुब्बारा, विरोध करने पर मार दिया चाकू

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर शहर के कई हिस्सों में होली से पहले पानी के गुब्बारे मारे जाने का हुड़दंग शुरू हो जाता है। राहगीरों को बच्चे या शरारती युवक पानी का गुब्बारा मारकर भग जाते हैं। शहर के तेलीबांधा इलाके में भी इन दिनों कुछ ऐसा ही आलम है। मगर होली का यह हुड़दंग इस इलाके में जानलेवा साबित हो चुका है। एक दूधवाले पर किसी ने पानी का गुब्बारा मार दिया इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और एक युवक ने दूधवाले के पेट पर चाकू मार दिया। अब इस मामले की छानबीन तेलीबांधा थाने की पुलिस कर रही है।

यह है पूरा मामला

पूरन लाल यादव, 24 साल का यह युवक माना के टेमरी इलाके में रहता है । परिवार दूध बांटने का काम करता है और पूरन भी इसी काम में हाथ बंटाता है। रोज की तरह वह तेलीबांधा इलाके में के सिंधी भवन के पास अपने ग्राहकों को दूध बांटने आया हुआ था । इतने में इसे किसी ने पानी का गुब्बारा मार दिया । कपड़े गीले हो गए, रास्ते में रुक कर पुरन ने पास ही खड़े लड़कों को टोका। कुछ लड़कों का गुट पूरन के पास आया और मारपीट करने लगा । किसी ने बाल खींचे तो किसी ने थप्पड़ मार दिया।

हंगामा चल ही रहा था कि इतने में पीयूष सिंधी नाम के युवक ने अपने पास रखे चाकू से पूरन के पेट पर वार कर दिया । पीयूष नाम का ये लड़का अपने काले रंग की स्कूटर पर सवार होकर फौरन मौके से फरार हो गया। पूरन जमीन पर गिर चुका था। उसके चाचा राजेश यादव ने उसे शंकर नगर के आरोग्य हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया और सारी बात पुलिस को बताई। अब इस मामले में पुलिस पीयुष सिंधी नाम के युवक को खोज रही है।