पानी टंकी चालू तो नही हुआ लेकिन नल की टोटी खराब हो जाने से अनवरत बह रहा है पानी

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर। छत्तीसगढ क्राइम्स लगातर यह बता रहा है कि विकासखंड मुख्यालय मैनपुर के ग्राम पंचायत अड़गड़ी के आश्रित ग्राम कोसुममुडा़ में जल जीवन मिशन के अंतर्गत शुद्ध पानी पाईप लाईन के जरिये घरो तक पहुंचाने के लिए विगत 5 माह पूर्व सोलर ड्यूल पंप पानी टैंक का छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास प्राधिकरण क्रेडा द्वारा निर्माण किए जाने के बाद दो माह पूर्व घर-घर तक पाईन लाईन का विस्तार तो किया गया हैं लेकिन अब तक चालू नही किया गया है, उसके बाद भी जिम्मेदारों के कान में जूं तक नहीं हैं।

आखिर कब तक जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियों से यूं मुंह चुराते रहेगें यह एक बड़ा सवाल है। अब वहीं देख लीजिए निर्माण के समय से ही नल के टोटी बिगड़ जाने से चौबीसो घन्टे बिना उपयोग के पानी निकल रहा है। विभाग के लोगो को जागरुक ग्रामीणों द्वारा नल के टोटी को ठीक करने जानकारी देने के बाद भी अभी तक सुधारा नही गया है। नल की टोटी को मरम्मत करते हुए नल जल पाइपलाइन को शुरू करने की मांग विभाग के जिलाधिकारी से ग्रामीणों ने की है।