बच्चों के साथ पत्नी गई थी मायके, इधर पति का हो गया मर्डर, बिस्तर में खून से लथपथ मिली लाश

बिलासपुर. न्यायधानी बिलासपुर में सहायक प्राचार्य मनोज चंद्राकर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मनोज के घर के बिस्तर में ही उसकी लाश मिली है. हत्या की वारदात 2 से 3 दिन पहले की बताई जा रही है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. एफएसएल और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम भी जांच कर रही है. मामला सरकंडा थाना क्षेत्र स्थित मौका चौकी का है.

जानकारी के अनुसार, मोपका चौकी क्षेत्र स्थित ग्राम चिल्हाटी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी मृतक मनोज चंद्राकर डोंगरीडीह में सहायक प्राचार्य के पद पर कार्यरत थे. उनकी पत्नी अपने बच्चों के साथ मायके उज्जैन गई हुई थी. इस बीच बड़ी वारदात हो गई. अज्ञात आरोपी ने घर में ही मनोज चंद्राकर की हत्या की वारदात को अंजाम दिया. गुरुवार की रात बदबू आने पर कॉलोनीवासियों ने घर का दरवाजा खटखटकाया. कोई आवाज नहीं आने पर उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस को कमरे के बिस्तर में मनोज चंद्राकर की खून से लथपथ लाश मिली. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. वहीं घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

Exit mobile version