जंगली बरहा (सूअर) ने महिला को किया घायल, मामला रजनकट्टा गांव का

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। गरियाबंद ज़िला के पांडुका थानांतर्गत ग्राम रजनकट्टा में आज सुबह जंगली बरहा(सूअर) ने एक महिला पर तब हमला कर दिया जब वह अपने घर में नहाने जा रही थी। जंगली बरहा (सूअर) के हमले से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे उपचार के लिए ज़िला अस्पताल गरियाबंद भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार रजनकट्टा निवासी 50 वर्षीय मोंगरा निषाद आज सुबह अपने घर पर नहाने जा रही थी तभी बाड़ी में जंगली बरहा ने उस पर हमला बोल दिया। महिला की चीख पुकार सुनकर घर के अन्य परिजन पहुंचे और जंगली बरहा को खदेड़ा। जंगली बरहा के हमले से महिला के दाहिने पैर के जांघ, बाए हाथ और सर पर गंभीर चोटे आई है। फिरहाल घायल महिला का उपचार ज़िला अस्पताल में चल रहा है।

Exit mobile version