मैनपुर। जान है तो जहान है। कोरोना महामारी से लोगो को बचाने के लिए केंद्र एवं छत्तीसगढ़ सरकार कृत संकल्पित है। कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीनेशन ही एकमात्र उपाय है। कोरोना से संबंधित सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए टीका लगाना हम सबकी जिम्मेदारी व जवाबदेही है। उसके बावजूद भी टीका से संबंधित कम जानकार एवं नकारात्मक सोच वालो के द्वारा जनमानस मे टीका को लेकर गलत भ्रांतियां पैदा करते हुए लोगों के मन मस्तिष्क में नकारात्मक विचार को लगातार लाया जा रहा है। ऐसे लोगों से सावधान रहते हुए कोरोना महामारी से बचने के लिए टीका लगाया जाना अहं जरूरी है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण का प्रभाव को कम करने के लिए दिन रात शासन प्रशासन लगा हुआ है। वरिष्ठ अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों सुदूर अंचलों के गांवों में पहुंचकर ग्रामीण समुदाय का बैठक लेते हुए टीका लगाने के लिए लोगों को समझाइश दे रहे हैं।
एसडीएम एवं सीईओ का समझाइश आया काम
विगत दिवस को राजापडा़व क्षेत्र के ग्राम पंचायत अड़गड़ी में वैक्सीनेशन को लेकर ग्राम पंचायत में बैठक आहूत किया गया था।जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर सूरज साहू एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश शांडिल्य एवं कमलेश ध्रुव विशेष रुप से पहुंचकर ग्रामीणों एवं पंचायत के प्रतिनिधियों को टीका लगाने के लिए प्रेरित किया गया था। जिसके बाद से ग्राम पंचायत अड़गड़ी के सरपंच कृष्ण कुमार नेताम के नेतृत्व में पूरे पंचायत की टीम क्षेत्र के गांव में पहुंचकर लोगों को टीका लगाने के लिए प्रेरित किया गया। जहां उन्हें नकारात्मक सोच वालों से भी दो-चार होना पड़ा। लेकिन हिम्मत नहीं हारते हुए पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा लोगों को कोरोना से बचने का एक मात्र उपाय टीका है। आप सभी लोग टीका जरूर लगाएं, ऐसा समझाईश के बाद ग्रामीणों में जनजागृति आई और टीका के लिए लगातार शोभा के शिविर में पहुंच रहे हैं।
ग्राम पंचायत अड़गड़ी के आश्रित ग्राम जरहीडीह,कुसुममुड़ा,अड़गडी़ से ग्रामीण टीका के लिए शोभा शिविर में पहुंच रहे हैं।वहीं पेंड्रा में नकारात्मक सोच वालों ने ग्रामीणों को दिग्भ्रमित करते हुए टीका नहीं लगाने के लिए कहा जा रहा है। जिस वजह से वहां के भोले भाले ग्रामीण टीका नहीं लगाने का मन बनाते हुए समझाईश टीम को भला बुरा कहते हुए वापस लौटा दिया गया। लेकिन पंचायत के प्रतिनिधियों ने हिम्मत नहीं हारते हुए टीका के लिए लोगों को प्रेरित कर लगातार समझाईश दे रहे है। इस टीकाकरण अभियान में विशेष रुप से स्वास्थ्य विभाग द्वारा सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमति एस नाग, आर.एच ओ.गजेंद्र साहू, नोडल अधिकारी शोभा संतोष कुमार ध्रुव, शिक्षक टूमन लाल साहू, प्रेरक दल से गोविंद नवरत्न, सरपंच ग्राम पंचायत अड़गडी़ कृष्ण कुमार नेताम, सचिव श्रीमति अनिला नेताम, उपसरपंच मंगलू राम मरकाम, सफाई कर्मचारी भगवान सिंह नेताम, वार्ड पंच पूरन मेश्राम,रतिराम बघेल, ललिता बाई मरकाम, जागेश्वरी मरकाम, संतोषी नेताम, मैंना बाई नेताम, अयोध्या बाई सोरी,अमीरचंद मरकाम, मितानिन पुष्पा बाई डोंगरे, पुसऊ राम नेताम,सरवन मरकाम, चिंताराम नेताम सहित ग्रामीण मुखियाओं का सहयोग विशेष रूप से मिल रहा हैं।