युवक ने काटी खुद की जीभ : भगवान को चढ़ाने के लिए पत्थर पर रखी, पुलिस ने चाकू किया बरामद

Chhattisgarh Crimes

दुर्ग।  जिले के अंजोरा चौकी क्षेत्र में एक ऐसी खबर सामने आई है। जहां युवक ने अंधविश्वास के चलते अपनी जीभ काट ली। यह पूरा मामला दुर्ग जिले के थनौद का बताया जा रहा है।

दरअसल, थनौद के तालाब के पास एक 33 साल का युवक राजेश्वर निषाद ने अपनी जीभ काटकर पत्थर के पास रख दी। जितने लोग वहां मौजूद थे, उन्होंने देखा कि, युवक लहूलूहान हो गया है। हालांकि गांव वालों ने जल्द से जल्द 108 में सूचना दी और युवक को हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

आपको बता दें, युवक ने चाकू से जीभ काटा और भगवान की पूजा-अर्चाना करना शुरू कर दी। युवक की पत्नी गूंगी है और उसके तीन बच्चे भी हैं। हालांकि पुलिस को सूचना मिलने के बाद युवक का चाकू बरामद कर लिया गया है और इस घटना की जांच शुरू हो गई है। लेकिन जीभ काटने की वजह से पुलिस उसका बयान नहीं ले पा रही है।

Exit mobile version