भोपाल. मध्य प्रदेश के बैतूल से एक विचलित करने वाला मौत का वीडियो सामने आया है. यहां रिश्तेदार की शादी में डांस करते-करते एक युवक की जान चली गई. पहले तो रिश्तेदारों और दोस्तों को लगा कि युवक मस्ती कर रहा है, लेकिन जब उसे हिलाकर देखा गया तो वह नहीं उठा. इस के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई.
जब नाचते नाचते आ गई मौत…
मध्य प्रदेश के बैतूल शादी समारोह में डांस करते-करते गिर गया और उसकी मौत हो गई।वहां मौजूद उसके दोस्त इस बात पर यकीन नहीं कर सके। pic.twitter.com/vyVWCSIaUt
— Neeraj Kumar (@neerajlive4u) January 23, 2022
यह मामला बैतूल के शाहपुर थाना इलाके के जामुन ढाना गांव का है. जहां पर एक शादी के रिसेप्शन समारोह में डांस कर रहे 32 साल के युवक अंतलाल उइके की मौत हो गई. अंतलाल डोरी गांव का रहने वाला था और अपने रिश्तेदार सोनू कुमरे की शादी में जामुन ढाना गांव आया था. शादी शुक्रवार को थी और शनिवार को रिसेप्शन के दौरान डीजे पर वो नाच रहा था. कुछ देर बाद वो नाचते-नाचते नीचे गिर गया.
उसे गिरा देखकर दोस्त और अन्य मौजूद लोग समझते रही कि वह मजाक कर रहा है। इसके चलते काफी देर तक कोई उसके पास भी नहीं पहुंचा। हालांकि जब तक लोग माजरा भांपते, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हकीकत सामने आते ही विवाह स्थल पर अफरतफरी का माहौल बन गया। युवक को तत्काल अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्मट के लिए भेज दिया. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. बताया जा रहा है कि वो तीन बहनों में इकलौता भाई था. उसकी 5 साल की बेटी भी है.