कानों में ब्लूटूथ हेडफोन लगाकर चार्ज कर रहा था युवक, अचानक हुआ ऐसा ब्लास्ट शख्स की हो गई मौत

Chhattisgarh Crimes

जयपुर। यह तो सब जानते हैं कि लगातार फोन पर बात करने से फोन की बैटरी गर्म हो जाती है जिसके वजह से फोन फटने का डर रहता है और कई लोगों की जान भी जा सकती है। लेकिन क्या आपने सुना है हेडफोन में भी ब्लास्ट हो सकता है। जी हां, यह सच है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां हेडफोन फटने की पहली घटना सामने आई है, इसकी वजह से पूरे देश में इस घटना को काफी बड़ी घटनाओं के रूप में देखा जा रहा है। राजस्थान के जयपुर जिले में चार्ज करने के दौरान ब्लूटूथ हेडफोन में धमाका होने के कारण एक युवक की मौत का मामला सामने आया है।

लिस ने शनिवार को बताया कि हादसे का शिकार 28 साल का युवक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता था। यह हादसा चौमूं कस्बे के उदयपुरिया गांव में हुआ। राकेश कुमार नागर घर में ब्लूटूथ हेडफोन लगाकर बैठा था और उसे चार्ज करने वाले प्लग से जोड़ रखा था। गोविंदगढ़ पुलिस के अनुसार अचानक हेडफोन में धमाका हुआ और युवक अचेत हो गया। उसे निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सिद्धिविनायक अस्पताल के डॉ. एलएन रूंडला ने कहा कि युवक को अचेत अवस्था में लाया गया था। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टर के अनुसार युवक की मौत संभवत: ह्रदय गति रुकने से हुई। पुलिस के अनुसार राकेश की इसी साल फरवरी में शादी हुई थी।

Exit mobile version