कारों के शो-रूम में चोरी, एमपी से 2 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

जगदलपुर. शहर के तीन कार शोरूम में हुई चोरी के मामले में बस्तर पुलिस ने दो आरोपियों को मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार सात लोगों का एक गिरोह 23 सितंबर की रात को गूगल मैप का इस्तेमाल करते हुए कार शोरूमों को निशाना बनाया था. गिरोह ने गीदम रोड स्थित मारुति सुजुकी, टोयोटा और महिंद्रा शोरूम में करीब 8 लाख रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरों ने दो तिजोरियां उठा ले गई थी.

सीसीटीवी फुटेज और चोरी के तरीके के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की. इस गिरोह ने रायगढ़ में भी इसी तरह की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. अब तक चोरी के सात में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनकी पहचान अजय चौहान और रोहित राठौर के रूप में हुई है. पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है.

Exit mobile version