1 करोड़ रूपए से अधिक की चोरी का खुलासा, दो आरोपी ने एटीएम मशीनों से किया था पार

Chhattisgarh Crimes

बस्तर। जगदलपुर में एसबीआई के एटीएम मशीनों से सवा करोड़ रुपए पार करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को पकड़ लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि बीते 3 माह से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित एसबीआई बैंक एटीएम मशीनों से करोड़ों रुपये गायब होने की शिकायत बैंक अधिकारियों के द्वारा बीते 24 नवम्बर को कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद बस्तर पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए जांच करना शुरू किया। पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ करते हुए मामले के सभी शुक्ष्म बिंदुयों पर भी तीखी नजरों से जांच करना शुरू किया। पूरी जांच होने के बाद आखिरकार पुलिस ने एक हफ्ते के भीतर ही दो आरोपियों अनुराग यादव और जनार्धन यादव को धर दबोचा है।

उत्तर प्रदेश के जौनपुर के निवासी हैं, जो कि अपने ही खाते से पैसे निकाल कर कुछ पैसे एटीएम में ही छोड़ देते थे। उसके बाद बैंक में कपलेंट करते थे कि उन्होंने एटीएम से पैसे निकाले थे जो कि एटीएम में ही फंस गए है। इस कंप्लेंट के आधार पर बैंक द्वारा उनके खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिया जाता था। ऐसे ही करते हुए बीते 3 महीनों में करोड़ों रुपए का घोटाला यह दोनों आरोपी द्वारा किया जा चुका है। आरोपियों के पास से 2 लाख रुपए बरामद किया गया है। ये खबर अभी अभी आई है. अपडेट पाने के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहे. जनता से रिश्ता मामले में नजर बनाये हुए है, जैसे ही कुछ अपडेट आता है तो हम सबसे पहले आपको पूरी जानकारी पहुचाएंगे।

Exit mobile version