महतारी वंदन योजना को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है : राजेंद्र राजपूत

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है, छत्तीसगढ राज्य का निर्माण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने किया था और इसे संवारने का कार्य भी भाजपा की सरकार कर रही है उक्त बाते पूर्व बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष व गरियाबंद जिला के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र राजपूत ने चर्चा मे कही।

श्री राजपूत ने आगे कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने राष्ट्र विकास की एक नई गाथा लिखा है एंव देश को सामाजिक एंव आर्थिक रूप से सक्षम बनाया है इसी तरह छत्तीसगढ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ प्रदेश विकास की नई गाथा लिख रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हर वर्ग के हित में कार्य किए जा रहा है,प्रदेश में महिलाओं को सशक्त तथा आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भाजपा सरकार काम कर रही है, प्रदेश में मोदी की गारंटी के तहत शुरू की गई महतारी वंदन योजना को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ संकल्प यात्रा के तहत सरकार गांव गांव पहुँचकर लोगो की समस्याओं को जान रही है और समाधान किया जा रहा है, 18 लाख गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य सरकार का ऐतिहासिक फैसला है।

Exit mobile version