प्रदेश के सभी जिलों में अति भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कुछ दिनों के ब्रेक के बाद एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में सिस्टम बना है। आज पूरे प्रदेश के सभी जिलों में हल्के से अति भारी बारिश की संभावना हैं। सबसे ज्यादा असर छत्तीसगढ़ के मध्य और उत्तरी हिस्से में देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई ऐसे जिले हैं जहां पर सुबह से ही बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर में सुबह 6:30 बजे से ही बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बताया कि आज ही स्थिति बनी रहेगी हो सकता है कि शाम तक हल्का मौसम खुले। वहीं अन्य जिलों में अंधड़ चलने, बिजली गिरने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते है।

पूरे प्रदेश में एक बार फिर से तगड़ा सिस्टम बना है। जिसके चलते राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। बिलासपुर ​के लोरमी में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। 160 से अधिक गांव ब्लैक आउट में है। बिजली नहीं होने से लोगों को परेशान हो रही है।

Exit mobile version