रायगढ़। जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। जहां मवेशियों से भरा एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गया। इस हादसे में कई मवेशियों की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद ड्राइवर और तस्कर मौके पर फरार हो गए। घटना देर रात की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना रायगढ़ जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लाखा समीप में हुआ है। स्थानिय निवासियों ने सुबह घटना स्थल का नाजारा देखा तो वे तुरंत नगर कोतवाल मनीष नागर को घटना की सूचना दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने मृतक मवेशियों को बाहर निकला और उनके कफ़न दफन की तैयारी शुरू की साथ ही घायल मवेशियों का ग्रामीणों के सहयोग से मौके पर इलाज की व्यवस्था भी कराई। इसके साथ ही उन्होंने सम्बन्धित गौ-तस्कर और फरार ड्राइवर की तलाश में अपनी दो टीमों को धरमजयगढ़,झारसुगुड़ा और लैलूंगा से बरमकेला रवाना किया।